ऐ तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे

Poetry

Poetry

ऐ तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे,
जिंदगी तो तेरी ही दी है
वो जिंदगी मेरे नाम कर दे.
हर लम्हा खोजती है ये निगाहे,
हर सूरत उससी हो,
ये भी तू ऐलान कर दे,
छुप – छुप के चाहते अरसो हुए,
वो मेरा ही है ये तू सरेआम कर दे
ऐ तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे,
डर नहीं अब रहा किसी बात का,
कट रहा घना अँधेरा अब रात का,
उसकी परछाइंयों से रोशन,
हुआ ये “जहाँ” मेरा
अब मेरी दुआओ को भी,
उसके नाम कर दे

— ©® Drizzle Aakanksha Khare

Mukesh Pathak
Entrepreneur, CEO & Founder of Indian Achievers Story & Social Hindustan. | Best Content Creator 35 UNDER 35 Madhya Pradesh | Motivational Speaker & Mozilla Tech Speaker | Software Developer